India vs Bangladesh, Day-Night Test : Fans missing MS Dhoni in Pink Ball Test | वनइंडिया हिंदी

2019-11-22 8

Cricket Fans was missing MS Dhoni during Pink Ball Test in Eden Garden, Kolkata. A MSdian, was with MS Dhoni's number 7 Jersey. MS Dhoni played his last match against New Zealand in World Cup semifinal. He has been skiping each and every series, since then. MS Dhoni was also not selected in limited over series against West Indies.

एमएस धोनी लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. क्रिकेट फैंस उन्हें काफी ज्यादा मिस भी कर रहे हैं. इस बात का मुजाहिरा डे नाईट टेस्ट मैच में खूब देखने को मिला. दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में एक क्रिकेट फैन जरुर पिंक बॉल टेस्ट देखने आए थे. मगर, साथ में वो एक टीशर्ट भी लेकर आए. जिसपर धोनी का नाम और जर्सी नंबर यानी 7 लिखा हुआ था. इससे साफ़ पता चलता है कि धोनी को फैंस कितना चाहते हैं. गौर हो, एमएस धोनी ने अपना आखिरी मुकाबला विश्वकप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वो टीम इंडिया से नदारद हैं. पहले विंडीज दौरे को स्किप किया.

#TeamIndia #MSDhoni #PinkBallTest #INDvsBAN